Bihar Crime News: राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग इन दिनों सक्रिय है। पुलिस के लाख कार्रवाई के बाद भी ऑटो लिफ्टर गैंग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक व्यापारी के बैग से 3 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, मामला पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के हिलसा निवासी सर्वेश कुमार नामक व्यापारी किराना दुकान की खरीदारी करने मारूफगंज मंडी आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने बाईपास स्थित महादेव स्थान से चौक आने के लिए ऑटो पर बैठा। वहीं ऑटो चालक के साथ उसका गैंग भी ऑटो में बैठा और बैठने के बाद धक्का मुक्की कर व्यापारी के बैग से 3 लाख रुपये नगद निकाल लिया।
जिसके बाद ऑटो चालक ने पटना साहिब ओभर ब्रिज पर व्यापारी को ऑटो से उतारकर भाग निकला। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता तब तक ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल हो गया। जिसके बाद व्यापारी ने बाईपास थाना में मामला दर्ज कराया। वहीं मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि बाईपास इलाके में ऑटो गैंग लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस ऑटो गैंग के सामने घुटने टेक रही है। इधर बायपास थाना की पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से उन सभी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट