SUPAUL - खबर सुपौल जिले से जुड़ी है। जहां पीजी की पढ़ाई कर रही 24 साल की छात्रा ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब युवती के मां बाप ने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में बेटी फंदे से झूल रही थी। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद युवती के शव को फंदे से उतारा गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना जदिया थाना क्षेत्र के जदिया पंचायत की है। जहां 24 वर्षीय छात्रा ऋचा कुमारी अकेले अपने कमरे में सोयी हुईं थी। सोमवार की सुबह परिजनों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने सोए रहने की बात समझकर थोड़ी देर छोड़ दिया। तकरीबन एक घंटे बाद पुनः आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन सकते में आ गए। कमरे में युवती फंदे से लटक रही थी।
घटना की जानकारी जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की पड़ताल की और कमरे के दरवाजे को तोड़ कर उसे मृत अवस्था में नीचे उतारा गया। घटना के कारणों का कोई पता नहीं चला है लेकिन पुलिस ने वहां बेड के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी गई है।
बाद में पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इस मामले में एक युडी केस दर्ज किया जा रहा है। मृतका दो बहन और एक भाईयों में सबसे छोटी थी और पीजी की छात्रा थी। घटना से पूरा परिवार सकते में है।