LATEST NEWS

Bihar Crime: पूर्णिया में दिल दहलाने वाली घटना, चचेरे भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या

पूर्णिया के मीरगंज थाना के जमुनिया गांव में चचेरे भाई ने हीं भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उन्हें जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई ने की भाई की हत्या
भाई ने की भाई की हत्या- फोटो : Reporter

Bihar Crime: पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जहां चचेरे भाई ने ही अपने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

मृतक मनीष के भाई संत कुमार ने बताया कि मनीष और उसका चचेरा भाई राजू अक्सर साथ ही रहते थे। आज सुबह राजू ने मनीष को फोन कर बुलाया था। दोनों के बीच क्या बात हुई यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन अचानक राजू ने पिस्तौल निकालकर मनीष पर फायर कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनीष को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के संबंध में मीरगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी राजू फिलहाल फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- अंकित कुमार

Editor's Picks