Bihar Crime: कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटारिया गांव में बीती रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी के पति मनीष ठाकुर मुंबई में मजदूरी करते हैं।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बीती रात कुछ युवकों ने घर में घुसकर लक्ष्मी देवी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी देवी के पड़ोस के ही दो युवकों ने रात के अंधेरे में उनके घर में घुसकर गोली चला दी। घटना के समय लक्ष्मी देवी का पुत्र घर में मौजूद था और उसने पूरी घटना को देखा है। पुलिस ने लड़के के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह