Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने ठेकेदार को ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी है। ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, मामला मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पवन कुमार राय (44 वर्ष) के रूप में हुई है।
क्या हुआ था?
पवन कुमार राय अपने परिवार के साथ सड़क निर्माण का काम करके घर लौट रहे थे। तभी कड़ामा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। बदमाशों ने पवन कुमार राय को कार से बाहर निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप
मृतक के भतीजे पुष्पम कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पहले कार रोकने का इशारा किया और फिर मेरे चाचा को कार से बाहर निकालकर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लगभग 16 गोलियां चलाईं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और एफएसएल टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस को संदेह है कि यह हत्या ठेकेदारी से जुड़े किसी विवाद का नतीजा हो सकता है। हालांकि, मृतक के परिजन अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।