LATEST NEWS

Bihar News: भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही थाना इंचार्ज जाएंगे जेल , मोतिहारी एसपी ने थानेदार को किया निलंबित, वरीय अधिकारी को गुमराह करने और शिथिलता बरतने का आरोप

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भ्रष्टाचार में शामिल व शिथिलता बरतने वाले थानेदार के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है।एसपी के एक्शन के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है ।

SP suspended the SHO
एसपी ने थानेदार को किया निलंबित- फोटो : Reporter

Bihar News: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त हो गए हैं।जिला में भ्रष्टाचार में शामिल ,घटनाओ के उद्भेदन में शिथिलता बरतने ,शराब के विरुद्ध कार्रवाई नही करने वाले थानेदार के विरुद्ध जांच टीम बैठने का निर्देश दिया है।जांच में भ्रष्टाचार के थोड़े सबूत मिलने पर थानेदार को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया है ।वही एसपी ने डुमरिया घाट थानेदार पर वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने व लूट की घटना को लूट नही बताने,कोई शराब रिकवरी नही करने,थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी का उदभेदन नही करने के आरोप व डीएसपी के रिपोर्ट पर निलंबित करते हुए विभगिय करवाई किया है।एसपी के कार्रवाई से लापरवाही करने व भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है ।


मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भ्रष्टाचार में शामिल व शिथिलता बरतने वाले थानेदार के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है।एसपी के एक्शन के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है ।एसपी ने बड़ी करवाई करते हुए डुमरिया घाट थाना अध्यक्ष को निलंबित कर विभगिय करवाई शुरू कर दिया है।डुमरिया घाट थाना पर हत्या व लूट की घटना को छिपाने व वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने ,शराब तस्करों के बिरुद्ध करवाई नही करने ,घटना के उदभेदन में शिथिलता बरतने के आरोप में करवाई किया गया है ।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भ्रष्टाचार में शामिल व  अपराध व शराब कांडों में शिथिलता बरतने वाले थानेदार की जांच के लिए जांच टीम बनाया जा रहा है।जांच में भ्रष्टाचार के थोड़े से सबूत मिलते ही थानेदार को सीधे जेल भेजा जाएगा ।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks