Bihar News: नवादा जिले में साइबर अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जहां पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के आदेश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा साइबर क्राइम करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव से पुलिस ने लोन दिलाने के पर ठगी कर रहे एक साइबर अपराधी को पुलिस ने धर-दबोचा। उसके पास से पांच मोबाइल व कई डाटाशीट बरामद किए गए।
गिरफ्तार ठग की पहचान रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पुलिस को भंडाजोर गांव में साइबर अपराधियों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित एसआईटी ने गांव में छापेमारी की। इस दौरान एकमात्र ठग को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य भाग निकले। साइबर थाने की पुलिस को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से रोह थाना क्षेत्र में ठगी की जानकारी मिली थी।
साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष संजीत सिंह, एसआई रविरंजन मंडल, एसआई निलेश कुमार सिंह, सिपाही पिंटू कुमार, अंजय कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार मिस्त्री, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, महिला सिपाही रूपम कुमारी व चालक सिपाही बिनोद कुमार ने छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा सस्ते दर पर बजाज फायनेंस व धनी फायनेंस नामक कम्पनियों के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ऑनलाइन ठगी की जा रही थी।
लोन के लिए प्रोसेसिंग फी व अन्य चार्ज के नाम पर पांच हजार से शुरू हुआ ठगी का सिलसिला लाखों में पहुंच जाता था। ठगी का शिकार होने की बात समझ में आने पर रुपये मांगने पर अपराधी अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। अपराधी के पास से जब्त की गयी मोबाइल में वह मोबाइल भी शामिल है, जिसके नंबर पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में शिकायत दर्ज है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट