बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IAS संजीव हंस पर ईडी का कसा शिकंजा, दिल्ली,जयपुर और नागपुर में 23.72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनके सहयोगियों की कुल सात अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में नागपुर के तीन भूखंड, दिल्ली का एक फ्लैट और

bihar News
संजीव हंस की 7 संपत्ति जब्त- फोटो : Social media

IAS Sanjeev Hans: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनके सहयोगियों की 23.72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में नागपुर में तीन भूखंड, दिल्ली में एक फ्लैट और जयपुर में तीन फ्लैट शामिल हैं।

ईडी के अनुसार, ये संपत्तियां आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से खरीदी गई थीं। हंस और उनके सहयोगी प्रवीण चौधरी तथा पुष्पराज बजाज, जो ऊर्जा विभाग के पूर्व ठेकेदार और कोलकाता के कारोबारी हैं, पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ये सभी व्यक्ति पीएमएलए, 2002 के तहत बेऊर जेल में बंद हैं।

ईडी ने आईएएस संजीव हंस की 7 संपत्ति जब्त कर ली है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हंस बेऊर जेल में बंद हैं। ईडी ने सोमवार को जो संपत्ति जब्त की वह दिल्ली, नागपुर  जयपुर में है।ईडी ने हाल ही में संजीव हंस की पत्नी मोना हंस और उनके साले से भी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के आधार पर ही यह संपत्ति जब्त की गई है।

Editor's Picks