MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक में लोड विदेश शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। उत्पाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी NH 27 के पास की गई है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ो बोरियो की आड़ में छिपाए गये विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि यूपी से लोड करके इस खेप को तस्करों ने मुजफ्फरपुर जिले में भेजा था। जहाँ से इस शराब की खेप को अलग अलग जगहों पर भेजना था। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने इस खेप को पकड़ लिया। वही जब्त शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक में कुल 340 कार्टून विदेशी शराब की मौजूद थी। वही उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी के दौरान हरियाणा राज्य के पानीपत का रहने वाला ट्रक के चालक को भी पकड़ा गया है। चालक का नाम मो नईम बताया गया है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई किया गया है। नागालैंड नंबर की एक ट्रक में लोड कर लाई गई शराब जब्त हुई है। जब्त की गई चंडीगढ़ निर्मित करीब 40 लाख रुपए की है।
पूरे शराब को मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न इलाकों में खपाने की तैयारी थी। मौके से ट्रक का चालक हरियाणा निवासी मो नईम को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है,जल्द ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट