Bihar News - नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा पंचायत की छोटे से बाजार बरडीहा स्थित दो ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरों ने करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर लिया। घटना को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर रविवार को पीड़ित दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराने के लिए वारिसलीगंज थाना में आवेदन दिया है।
वारिसलीगंज थाना को दिए आवेदन में दुकानदारों ने कहा है कि मो हाशिम नामक व्यक्ति के मकान में दुकान स्थित है। दोसुत ग्रामीण ओमकार कुमार वर्मा के आभूषण दुकान में पीछे से दीवार को काटकर बिक्री के लिए रखा हुआ सोने चांदी का जेवरात जिसकी अनुमानित मूल्य करीब चार लाख रुपया है। उसकी चोरी कर ली गई है। जबकि वारिसलीगंज उत्तर बाजार निवासी संजीव कुमार वर्मा की जेवर दुकान जो मुकेश महतो के मकान में स्थित है। उसका दीवार काटकर चोर दुकान में घुसकर गोदरेज को तोड़कर उसमें रखा लगभग तीन लाख से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। पीड़ित संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दुकान किराया पर लिया था।
दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस के दिन पूजा पाठ के बाद शुभारंभ किया था। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम भी दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह दुकान खोलने के समय जब दुकान पहुंचकर खोला तो देखा की दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। साथ दुकान का पिछला दीवार कटा हुआ है। दुकान में रखा सोने चांदी के जेवरात गायब है। बताया गया कि दोनों दुकान के पीछे कोई मकान नहीं बल्कि खेत है।
जिस कारण चोर आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना बाद पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल बाद दुकान को सील कर एफएसएल की टीम आने की बात कही। लेकिन रविवार शाम 4:00 बजे तक कोई भी जांच टीम नहीं पहुंची। लोगों ने बताया कि शनिवार की रात में बरडीहा गांव में जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसके तेज आवाज के कारण चोर आराम से दीवार काटकर घटना को अंजाम दिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट