Bihar Crime: गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में जमीनी विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया है। एक किसान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान आसुतोष मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पटखौली बेलहीखास गांव के रघुनाथ पाठक और उसके बेटे दिवाकर तथा नर्सिंह पाठक ने उनके खेत में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी।
आसुतोष मिश्रा ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी आरोपी हथियार लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से रायफल छीन ली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रायफल जब्त कर ली।
पीड़ित ने कटेया थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों के हथियार लाइसेंस को निरस्त करने और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी है।
कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मनन अहमद