N4N DESK : जरा सोचिए उस औरत की क्या हालत होगी. जब वह कुछ महिने युवक के साथ पत्नी की तरह रही. लेकिन बाद में उसका निर्णय उसके ही जी का जंजाल बन जाए। दरअसल मामला यह है कि एक युवती की बातचीत एक युवक से फेसबुक पर शुरु होती है. बात बात में ही उससे कब इश्क हो जाता है. पता हीं नहीं चलता. इतना ही नहीं दोनों के बीच इश्क इतना परवान चढ़ा की काम वासना पर आकर खत्म हुआ. दोनों ने आपसी सहमती से शारीरिक संबंध भी बनाये. लेकिन कहते हैं ना.. वो इश्क हीं क्या... जिसमें बगावत न हो. युवती ने भी बगावत का बिगुल फूंका और मुहब्बत की आग में कूद गई.
कटिहार से लव, सेक्स और धोखा का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है.,पीड़िता अब इंसाफ के लिए थाने की चक्कर लगा रही है. डण्डखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया के रहनेवाली प्रियंका का आरोप है कि पहले फेसबुक के माध्यम से उसे कटिहार के हीं आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अखिलेश से सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई. बाद में दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो प्रियंका अपने घर के लोगों को बिना बताये हीं अखिलेश के साथ लुधियाना चली गयी.
इश्क का बुखार जितना तेजी से चढ़ा था. उतने ही तेजी से उतर भी गया. हुआ यह की अपने प्रेमी के साथ कई महीने लुधियाना में रहने के बाद प्रियंका अपने प्रेमी अखिलेश के साथ छठ पूजा में घर लौटी. लेकिन यही गच्चा खा गयी . अखिलेश बड़ा खिलाडी निकला और उसने अपनी प्रेमिका से पिंड छुडाने के लिए एक योजना के तहत छठ पूजा के अवसर पर प्रियंका को उसके घर पहुंचा दिया और खुद फरार हो गया. अब प्रियंका को उसके ससुराल वाले अपनाने को तैयार नहीं हैं और मायकेवालों ने भी अपनाने से इंकार कर दिया.
लव और सेक्स के बाद मिले धोखे के बाद प्रियंका अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है. सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले से जुड़ा हुआ आवेदन फिलहाल महिला थाना को मिला है. जिस पर जांच किया जा रहा है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह