BIHAR NEWS : एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों ने दर्ज है 20 से अधिक मामले
BIHAR NEWS : पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी अनिश को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

PATNA : पटना पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई की है। टॉप-10 में शामिल 1 लाख के कुख्यात इनामी अपराधी अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अनीश के खिलाफ बिहार-झारखंड के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज है। देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी पाटलिपुत्र इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। नौबतपुर थाने में ही 16 मामले दर्ज है।
इसके अलावा जानीपुर, रूपसपुर, कंकड़बाग थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। सिटी एसपी पश्चिम शरद आर. एस ने बताया कि कई साल से पुलिस अनीश की तलाश में छापेमारी कर रही थी। एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात अपराधी उज्जवल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।