Bihar News: मुंगेर मे मुफस्सिल थानान्तर्गत तेरासी पीरपहाड़ में 17 नवम्बर की सुबह राजाराम चौधरी की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त रबिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और 02 खाली खोखा भी बरामद किया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घटना के पश्चात एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा घटनास्थल की तहकीकात कराई गई। इस दौरान पुलिस को 02 खोखा मिला।
इस संबंध में मृतक के भाई के आवेदन के आलोक में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि राजाराम चौधरी पर गोली रबिन चौधरी द्वारा चलाई गई थी।
घटना का उद्भेदन करते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त रबिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना में शामिल अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वहीं 19 नवम्बर को रबिन चौधरी के पिता सुदाम चौधरी की गोली लगने से मौत मामले में भी पुलिस द्वारा डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल की जांच कराई गई। घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में मृतक के पुत्र रबिन चौधरी के आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान