Bihar News: रेलवे गेटमैन की गिरफ्तारी के बाद रेलवे और बिहार पुलिस आमने सामने है. रेलवे का कहना है कि बिना अधिकारियों को सूचना दिए ऑन ड्यूटि गेटमैन की गिरफ्तारी सही नहीं है वहीं पुलिस का कहना है कि शराब के सेवन के जुर्म में गेट मैन को पकड़ा गया है.मोतिहारी में रेलवे गेटमैन की गिरफ्तारी को लेकर रेलवे और स्थानीय पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है। गुरुवार रात, जितना थाने की पुलिस ने रक्सौल-घोड़ासहन-सीतामढ़ी रेल खंड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के पास तैनात गेटमैन पवन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि गेटमैन ड्यूटी के दौरान शराब पी रहा था और रेल फाटक नहीं खोल रहा था।
रेलवे ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने गेटमैन की गिरफ्तारी से पहले रेलवे अधिकारियों को सूचित नहीं किया। इसके अलावा, पुलिस ने गेटमैन के साथ मारपीट भी की है। इस घटना के कारण लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा और कई ट्रेनें लेट हो गईं। छौड़ादानो स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 05526 लगभग 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर रुकी रही।
वहीं, मोतिहारी पुलिस का कहना है कि गेटमैन के नशे में होने के कारण ही उसे गिरफ्तार किया गया था। करहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि शराब के नशे में गेट मैन था और उसे गिरफ्तार कर रात्रि में ही आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया गया था।
रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ थाने में मोतिहारी पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। यह मामला अब दोनों पक्षों के बीच विवाद का विषय बन गया है और इसकी जांच की जा रही है।