Bihar News: नशे के सौदागर समाज और प्रशासन के नजर में धूल झोंकने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाते रहते हैं ताकि आसानी से वह तस्करी को अंजाम दे सके. इस बार कटिहार सहायक थाना पुलिस ने प्रेस लिखे हुए मोटरसाइकिल के साथ दो ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो बंगाल मालदा जिला के बांग्लादेश बॉर्डर से सटे कालियाचौक से स्मैक की खेप को लाते थे.
पुलिस ने लगभग 200 ग्राम स्मैक लेकर मालदा से पूर्णिया जा रहे दोनों युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,सदर डीएसपी ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने जब शक के आधार पर दोनों युवक को रोकना चाहा तो दोनों युवक मोटरसाइकिल को तेज करते हुए भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेर कर पकड़ लिया दोनों के पास से स्मैक के साथ, फर्जी मीडिया कार्ड और माइक भी बरामद हुआ है.
पुलिस के लिए मामला इसलिए भी चुनौती पूर्ण है क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया के दौर में हर कोई माइक और कैमरा लेकर यूट्यूबर बनकर अपने आप को समाज और प्रशासन से जोड़कर रखा है,ऐसे में इस वेश मे छिपे हुए नशे के तस्करों का पहचान करना बेहद चुनौती पूर्ण है जिसे पुलिस भी मान रहे हैं हालांकि कटिहार पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ चल रहे अपना विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" को लेकर हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार होने की दावा कर रहे हैं।
रिपोर्ट-श्याम कुमार सिंह