बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बेटे ने किया गंदा काम, बाप ने कहा-2 हजार लो, समझौता करो

पूर्णिया जिले एक इलाके से गंदे काम की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक 17 साल की एक लड़की से बार बार गंदा काम करता रहा. जब पंचायत बैठी युवक के बाप ने लड़की के अस्मत की कीमत दो हजार लगाई. छि: ।

BIHAR NEWS
युवती से गंदे काम की कीमत 2हजार रुपए!- फोटो : social Media

Bihar News: पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत खुट्टी धुनैली इलाके की एक 17 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी निरंजन कुमार ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया।

जब पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की. हालाँकि, आरोपी के पिता अरुण महतो ने केवल रुपये की पेशकश की। मुआवजे के रूप में 2,000 रुपये और पीड़िता से अपने बेटे की शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी के परिवार द्वारा असहाय और धमकी महसूस करने पर पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने पहुंचा।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी निरंजन कुमार से उसका पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा हैं. घर मे अकेला देखकर युवक ने पहले दुष्कर्म किया फिर शादी का भरोसा देकर 1 साल से यौन शोषण करता रहा. युवती ने बताया कि जब भी निरंजन से शादी करने की बात करती थी तो वह बात को टाल दिया करता था. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि वे बाहर मजदूरी करते हैं. एक महीने पहले गांव आये तो पूरे मामले का पता चला.इस मामले को सुधारने के लिए दोनों की शादी करने का फैसला लिया गया. इसको लेकर समाज के 10 लोगो को बैठाकर पंचायती की गई तो लड़के के पिता अरुण महतो ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, 2 हजार रुपये देकर लड़की का इलाज कराकर चुपचाप रहने की सलाह दे डाली. पीड़िता के पिता ने बताया की लड़के का पिता दबंग हैं, इसलिए पंचायत के लोग भी कुछ नहीं बोल पाए, उल्टे पंचायत ने भी मामले को खत्म करने को कहा.

पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी का परिवार प्रभावशाली है और उन्होंने मामले को आगे बढ़ाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। परिवार का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद स्थानीय पुलिस स्टेशन ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस शिकायत के बारे में जानने के बाद कथित तौर पर आरोपी निर्णय कुमार दूसरे राज्य में भाग गया है। पीड़िता के परिवार को अब उसकी सुरक्षा का डर है।लड़की का कहना है कि अगर लड़का शादी के लिए तैयार हो जाता है, तो सब कुछ भुल कर शिकायत वापस ले लेंगे।


Editor's Picks