MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक शादी में कई दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद पुलिस ने जब मामले में हस्तक्षेप किया तो अब मंदिर में शादी करायी गयी। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव का है। जहाँ की पीरापुर गांव के रहने वाले प्रमोद महतो के पुत्र कल्लू महतो बारात लेकर शादी करने मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव निवासी मुन्ना महतो के घर पहुंचे। जहाँ मुन्ना महतो के पुत्री मनिता कुमारी से कल्लू महतो की शादी होनी थी।
इस बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बारात मुन्ना महतो के दरवाजे पर पहुंची। लोगों ने खुशी खुशी बारातियों को खाना खिलाया। जयमाला का रश्म भी हो गया। फिर शादी के लिए दुल्हा दुल्हन के घर पहुंचा। लेकिन दहेज के हिसाब से ज्वेलरी नहीं लाई गई थी। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए। इतना ही नहीं लड़की पक्ष के लोगों ने इस शादी से इंकार कर दिया और शादी करने पहुंचे दूल्हे और दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया। फिर इस बात की सूचना दूल्हे के गांव के लोगों को मिली। जिसके बाद दोनों गांव के प्रतिनिधि एक साथ बैठ कर मामले का हल निकाला और बॉन्ड पेपर पर दहेज में दिए गए सामान वापस करवाने की बात लिखवा कर दोनों को मुक्त कर दिया गया।
अब जब पूरे मामले को लेकर दूल्हे पक्ष क तरफ से लड़की पक्ष द्वारा बंधक बनाए जाने को लेकर बरियारपुर थाना में आवेदन दिया गया तो पुलिस ने लड़की पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद एक बार फिर प्रतिनिधियों द्वारा मामले में पहल किया गया और प्रतिनिधियों और बरियारपुर थाना के पुलिस के पहल के बाद अब दोनो की शादी एक मंदिर में करा दी गई है। वही मामले को लेकर बरियारपुर थाना प्रभारी चांदनी सांवरिया ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में एक शादी को लेकर बारात पहुंची थी।
लेकिन सूचना प्राप्त हुई थी कि शादी करने पहुंचे लड़के और लड़के के पिता को ज्वैलरी नहीं लाने को लेकर बंधक बना लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए प्रतिनिधियों की मदद से दोनों परिवार के लोगों को समझा बुझाकर एक मंदिर में दोनों की शादी करा दिया गया है। वही शादी संपन्न होने के बाद दोनों परिवार के परिजनों ने मुजफ्फरपुर पुलिस को धन्यवाद कहा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट