बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : शिवहर में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो वाहन हुए क्षतिग्रस्त, इलाके में मचा हड़कंप

BIHAR NEWS : बिहार में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। इसी कड़ी में शिवहर जिले में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शराब कारोबारियों ने किया हमला
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला - फोटो : manoj kumar

SHEOHAR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। बेख़ौफ़ शराब माफिया पुलिस टीम पर हमले करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। 

इसी कड़ी में शिवहर जिले में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों की ओर से हमला कर दिया गया। जिसमे दो स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना की पुष्टि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर हीरालाल राम ने की है। बताया जाता है कि शराब को लेकर छापामारी कर लौट रहे उत्पाद विभाग के वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। 

यह घटना श्यामपुर भटहां क्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर-07 की बताई जा रही है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर हीरालाल राम ने बताया कि वार्ड नंबर 4 गाजीपुर कटसरी के पास लोगों ने मिट्टी का ढेला फेंक कर पीछे से गाड़ी की शीशा फोड़ दिया गया। जहाँ उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने गई थी।

शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Editor's Picks