LATEST NEWS

Crime In Gaya: गया में खून से लथपथ दोस्त को मारा, सासाराम में छिपे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा में गोली मारकर हत्या के मामले में 48 घंटे के अंदर दो आरोपी को देसी कट्टा, खोखा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

Crime In Gaya
48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी गिरफ्तार- फोटो : Reporter

Crime In Gaya:बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से देसी कट्टा, खोखा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले की जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी 2025 की रात को लखनपुरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि इस हत्या का मुख्य आरोपी प्रदुमन कुमार अपने ससुराल रोहतास जिले में छिपा हुआ है।

सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद, आरोपी की निशानदेही पर गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों आरोपी विष्णुपद क्षेत्र के लखनपुरा के निवासी हैं।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते, आवेश में आकर उन्होंने अपने एक सहयोगी से कट्टा मंगवाकर फायरिंग की, जिसमें युवक को गोली लगी और उसकी मृत्यु हो गई। सिटी एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks