Bus Accident : कोलकाता से पटना जा रही एक बस गुरुवार तड़के भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिनमें अधिकांश घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बस हादसा झारखंड के हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार की अहले सुबह हुआ. करीब 10 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार चल रहा है. वहीं मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.
जानकारी के अनुसार वैशाली नाम की बस पश्चिम बंगाल कोलकाता से बिहार की राजधानी पटना जा रही थी. घायल यात्रियों को भेजा इलाज के लिए SBMCH हजारीबाग भेजा गया है. हादसे का कारण सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य बताया जा रहा है. दरअसल, हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र इलाके में सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण कई जगहों पर वैकल्पिक मार्गों यानी कच्ची सड़क के सहारे वाहन परिचालन होता है. माना जा रहा है कि इसी क्रम में बस वहां से गुजरने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हुआ. कोहरे के कारण ड्राइवर को साफ नजर नहीं आया और बैलेंस बिगड़ गया. वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस डगमगाते हुए सड़क पर पलट गई. मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. बस का नंबर (WB76A1548) है, जो कोलकाता का नंबर है.
घटना के बाद चीख पुकार मच गया. यात्रियों से भरी बस पलटने के सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्यों को शुरू कराया. वहीं हादसे में मृत लोगों की पहचान की जा रही है.