Crime In Munger:आइस्क्रीम पार्लर में प्रेमी जोड़े की पिटाई, दुकानदार पर गंदा काम कराने का आरोप

दुकानदार पर गंदा काम कराने का आरोप

Crime In Munger: मुंगेर कोतवाली थाना अंतर्गत 2 नंबर गुमटी के पास स्थिति आइस्क्रीम पार्लर में उस समय हंगामा हो गया जब आइस्क्रीम पार्लर के अंदर के स्थानीय लोगों के द्वारा एक युगल को पकड़ा गया  और फिर दुकान के अंदर ही हंगामा करते कपल के साथ मारपीट किया जाने लगा. लोगों का यह आरोप था  कि आए दिन इस दुकान में कई युगल आते रहते और यहां कुछ गलत धंधा भी चलता है । जिसको लकर आज दुकान के अंदर घुसे एक युगल को स्थानीय युवाओं ने घुस के पकड़ लिया  और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया । 

वहीं  इस बात की सूचना जब कोतवाली थाना को लगी तो थाना पुलिस के द्वारा तुरंत वहां पहुंच आईसक्रीम पार्लर संचालक तथा  युगल को बचाते हुए उस भीड़ से निकाल कोतवाली थाना चली गई। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि इस संबंध में किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं रहने और पकड़ाए दोनों युगल के बालिग रहने की स्थिति में हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। 

NIHER

मुहल्लेवासियों ने बताया कि आइसक्रीम पार्लर में कई दिन लड़कियों और लड़कों को प्रवेश करते आस पास के लोग देखते थे। इस बात को लकर  कई बार दुकानदार को  हिदायत दी गई थी। दस दिन पूर्व भी इस संबंध में मुहल्लेके लोगों ने दुकानदार पिटाई की थी। उसके बाद कुछ दिन तक दुकान बंद था। 

Nsmch

इस बीच शुक्रवार की दोपहर दो नंबर गुमटी स्थित दुर्गामंदिर में बैठे युवकों की नजर आइसक्रीम पार्लर में प्रवेश करने वाले युगल पर पड़ी। दोनों पार्लर के उपरी मंजिल पर गए। जहां मुहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और युगल के साथ पार्लर संचालक की जमकर धुनाई कर दी।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान