LATEST NEWS

Crime in Muzaffarpur: संदिग्ध परिस्थिति में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके के महिषवारा में स्थित बागमती नदी के बांध किनारे आज अहले सुबह लोगों की नजर एक 25 वर्षीय युवक के शव पर पड़ी, जिसके इलाके में हड़कंप मच गया।

bihar News
अज्ञात युवक का शव बरामद- फोटो : Reporter

Crime in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि अभी युवक के बरामद शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके के महिषवारा में स्थित बागमती नदी के बांध किनारे का है जहां आज अहले सुबह लोगों की नजर एक 25 वर्षीय युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद मामले की सुचना लोगो ने औराई थाना के पुलिस को दिया।

बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे तो मामले की गंभीरता को देखते हुए औराई के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अभिजीत अलकेश भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं पुलिस जांच में जो प्रथम दृष्टि मामला सामने आया है कि युवक की गला दवा कर हत्या की गई है क्योंकि बरामद शव के गले में निशान पुलिस जांच में पाया गया है। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस को अभी तक हत्या के कोई ठोस कारण का नहीं पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks