GOPALGANJ : जिले के थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव के चंवर में एक डीजे संचालक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार समेत कई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस मामले का उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव निवासी स्व सुखराम राम के बेटा सिकंदर राम के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे अपने घर पर कुछ काम कर था। इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन पर बात करते हुए वह घर से बाहर निकला। लेकिन दुबारा वह अपने घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसके मोबाइल पर फोन किए। लेकिन उसका मोबाइल बंद हो गया। जिससे परिजनो को परेशानी बढ़ने लगी। पूरा परिवार चिंता में डूब गया और उसकी खोजबीन शुरू की गई। देर रात उसकी खोजबीन होती रही लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका।
सुबह कुछ लोगो ने उसके घर से करीब दो सौ मीटर के दूरी पर उसका शव देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके और पहुंच कर शव की पहचान कर चीत्कार मार रोने बिलखने लगे। वही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पल भर में लोगो की भीड़ जुट गई। वही इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ प्रांजल थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसी सूचना एफएसएल को दी। सूचना पाकर मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और मौके से खून लगा ईंट एक बुलेट और एक खोखा को बरामद की।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट