MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के सरहँचिया गाँव में नशेड़ियों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ मामूली विवाद में गाँव के ही व्यक्ति ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर तेजाब फेंक दिया, जिसमे तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। वही तेजाब फेंके जाने से चारों लोग बुरी तरह जख़्मी हो गये। चारों का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH में चल रहा हैं। हालांकि चारों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
वही मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि राधेश्याम साह के बेटे विजय साह ने घर में घुसकर चार लोगों पर तेजाब फेंक दिया, जिसमे उसके अलावा शांति देवी, इंद्रासन देवी ,दिलीप सहनी जख़्मी हो गये। महिला ने बताया कि आरोपी जबरन घर में घुस गया था। इस बात का लेकर हमलोगों के द्वारा विरोध किया तो आरोपी द्वारा हमलोगो पर तेजाब फेंक दिया।
वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि हीरा साह के घर पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। उसी गाँव के रहने वाले विजय साह, राधेश्याम साह, मुनचुन साह हीरो साह के भाई रामेश्वर साह के साथ उस घर में बैठकर गांजा पीते थे। जब इसका परिवार के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट हुई। जिसके बाद विजय साह, राधेश्याम साह ने घर से जाकर तेजाब लाया और फिर सबके ऊपर फेंक दिया। ये लोग ज्वेलरी बनाने का काम करते हैं। ऐसे में इनके घर में तेजाब रहता हैं। फिलहाल दो लोग विजय साह और राधेश्याम साह को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और बाकी आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट