SAHARSA : जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल फाइनेंस कर्मी ने अपने साथ लूट की घटना कहकर पुलिस को आवेदन दिया था। हालाँकि पुलिस ने जांच के दौरान फाइनेंस कर्मी को ही दोषी माना। कर्मी ने खूद फर्जी लूट कहकर फाइनेंस कंपनी का रूपया घर में रख आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस घटना की जानकारी सहरसा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने दी।
मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कर्मी सुमित कुमार यादव सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदार नगर लतहा टोला से पैसा कलेक्शन कर पूर्व बाजार स्थित अपने ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहे थे। उक्त फाइनेंस कर्मी जैसे ही अम्बेडकर चौक के कुछ दूर पहले पहुंचे, तभी एक मोटरसाईकिल सवार होकर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1,77,000/- रूपया लूट लिया गया। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष सदर, जिला सूचना ईकाई एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
लूट की घटना में अभियुक्त से जब पुलिस पूछताछ की तो अभियुक्त ने पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया की हमलोगों ने फर्जी लूट कहकर षड्यंत्र रचकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीँ आरोपी से एक मोबाईल और कैश बरामद किया है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट