बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GAYA NEWS : गया में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

GAYA NEWS : पुलिसकर्मियों पर हमला करने के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढिये आगे

GAYA NEWS : गया में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस पर हमला पड़ा भारी - फोटो : SANTOSH

GAYA : गया में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने का अलग अलग जगहों से दो मामले सामने आया है। मामला बोधगया और परैया थाना की है। जहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है। इसी कड़ी में गया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार परैया थाना इलाके के लोदीपुर में नदी में डुबकर एक बच्चे की मौत की घटना हुई थी। मृत बच्चे के परिजन के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था। मौके पर जब परैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया। इसके अलावा नदी में लगे एक वाहन को जला दी गई और इस तरह से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई। 

इस घटना के बाद परैया थाना की पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विलास दास और सुधीर रविदास के रूप में गयी है। दोनो पथरल बीघा लोदीपुर के रहने वाले है। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। इधर बोधगया थाना की पुलिस पर कालचक्र मैदान के लोहा गेट के पास एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। 

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शराब बंदी वाले बिहार में लोग शराब पीकर पुलिसकर्मी से ही भीड़ रहे है। इस घटना की सूचना बोधगया थाना की पुलिस को मिली। मौके पर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पटना हवसपुर के रहने वाले संजय यादव के रूप में की गई है।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Editor's Picks