बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Police: गोपालगंज के अपर थानाध्यक्ष मंटू रजक निलंबित,एक्शन में भोजपुर एसपी, फर्जीवाड़े मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

एक फर्जीवाड़ा कांड की जांच शुरु हुई तो पुलिस की चूक सामने आयी है.एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी के एक्शन से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.

Bihar Police

Crime in Gopalganj: गोपालगंज जिले के नगर थाना में तैनात अपर थानाध्यक्ष मंटू रजक को एसपी अवधेश दीक्षित ने एक मामले में लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, नगर थाना में 18 सितंबर 2024 को शहर के राजेंद्र बस स्टैंड की कथित भूमि की फर्जी जमाबंदी के मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के बाद, मामले के अनुसंधानकर्ता मंटू कुमार रजक ने लापरवाही बरती, जिसे देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया।

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि राजेंद्र नगर स्थित बस स्टैंड की भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने धोखाधड़ी से जमाबंदी करते हुए अपना दावा प्रस्तुत किया था। इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 

मामले के अनुसंधानकर्ता मंटू कुमार रजक ने लापरवाही बरती, जिसके कारण लगभग एक माह पूर्व उन्हें बदलकर दारोगा अनिल कुमार को मामले का चार्ज सौंपा गया। इस मामले में एसपी द्वारा जांच के बाद मंटू कुमार रजक को निलंबित किया गया है।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks