GOPALGANJ : गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिन टोली वार्ड नंबर 5 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। वही इस घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिन टोली वार्ड नंबर 5 निवासी लक्ष्मण महतो के बेटा धर्मेंद्र महतो के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। जबकि दो लोगो को पुलिस द्वारा डिटेन किया गया है।
16 कट्ठा जमीन को लेकर सतेंद्र महतो से विवाद चल रहा था
घटना के संदर्भ में मृतक के पिता लक्षण महतो ने बताया कि 16 कट्ठा जमीन को लेकर सतेंद्र महतो से विवाद चल रहा था। जबरन हम लोगो के जमीन पर आरोपी अपना कब्जा करना चाहता था। जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि अपने जमीन पर गेहूं की बुआई हम लोगो ने कर दिया। बावजूद जबरन उन लोगो द्वारा जोत लिया। आज जब मृतक धर्मेंद्र महतो अपनी बहन के लिए लड़का देखने जा रहा था। इसी बीच आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया और उससे पीट पीट कर मार डाला। वही सूचना पाकर हम लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो हम लोगो के साथ भी मारपीट किया है। इस दौरान लक्ष्मण महतो, लक्ष्मण महतो के बेटा प्रमोद कुमार,और मृतक धर्मेंद्र की पत्नी बेबी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। वही सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी लोगो को इलाज के लिए बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया
जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल सभी जख्मी लोगो का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के देखरेख में किया गया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए गोलागंज सदर अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में पुलिस ने परिजनो के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दरोगा महतो के बेटा सतेंद्र महतो और स्व अशर्फी महतो के बेटा हकीम महतो शामिल है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुछ लोग जख्मी हुए है। दो लोगो को डिटेन किया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट