GOPALGANJ : नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार स्थित एक ज्वेलर्स के दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की है और अन्य सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने के बाद इस घटना के उद्वेदन में जुट गई है।
इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार निवासी विश्वकर्मा प्रसाद की एक अंशु ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी की दुकान है। जिसमें शनिवार की आधी रात को लगभग चार से पांच की संख्या में चोरों द्वारा दो-दो बाउंड्री को फांद कर दुकान का शटर तोड़कर चोर आसानी से दुकान में घुस गए हैं और लाखों का माल साफ कर आसानी से फरार हो गये।
इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी के सेटअप बॉक्स को भी अपने साथ उखाड़ ले गए। हालांकि बगल के दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। जिसमें लुंगी पहने हुए कुछ लोगों के साथ सफेद साड़ी में एक महिला भी दिखाई दे रही है।
वहीं सुबह जब दुकानदार को इसकी जानकारी हुई तो नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर मामले का उद्भेदन में जुट गई है। इस संदर्भ में दुकानदार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आए तो पहले से ही शटर काट कर चोरों द्वारा दुकान घुस करीब दो लाख के समान की चोरी की गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया है।पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की है।
गोपालगंज से मन्नान की रिपोर्ट