Harsh Firing in Bihar: कटिहार में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक घायल, विवाह का जश्न हुआ फींका, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार में हर्ष फायरिंग से उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फायरिंग किए जाने पर गोली का छर्रा छिटककर दुल्हे के मामा के पैर में जा लगा।

Harsh firing created chaos
हर्ष फायरिंग से मची अफरा-तफरी- फोटो : Reporter

Harsh Firing in Bihar: हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस भले हीं सख्त होने का दावा करती हो ,शादी या किसी भी खुशी के अवसर पर रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने वालों को जेल भेजने का कानून भी हो लेकिन यह रुक नहीं रहा है। कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर तेरासी टोला में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना ने खुशी का माहौल गम में बदल दिया। भागलपुर से आए निरंजन कुमार अपनी भांजी की शादी में शामिल हुए थे। इसी दौरान श्रवण यादव द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में एक गोली का छर्रा निरंजन कुमार के पैर में लग गया।


आतिशबाजी और डीजे की आवाज में गोली की आवाज दब गई, जिसके कारण शुरुआत में लोगों को घटना का अंदाजा नहीं हुआ। लेकिन जब निरंजन कुमार के पैर से खून निकलने लगा तो अफरा-तफरी मच गई। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Nsmch
NIHER

पुलिस ने आरोपी श्रवण यादव की तलाश शुरू कर दी है। भागलपुर से निरंजन कुमार अपने भांजे की शादी में आया हुआ था, इसी दौरान श्रवण यादव द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने पर गोली का छर्रा छिटककर निरंजन कुमार के पैर में लग गई, आतिशबाजी और डीजे के धुन के बीच पहले तो गोली की आवाज दब जाने के कारण लोगों को बहुत देर तक तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में जब पैर से खून टपकने लगा तो लोगों को माजरा समझ में आया, इसके बाद घायल निरंजन को अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस आरोपी श्रवण यादव के खोजबीन में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह