बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - दोस्त के साथ बाइक से जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंफर ने मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

BIHAR CRIME - बाइक पर जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दोनों युवकों को रौंदने के बाद भाग रहे डंफर चालक को लोगों ने पकड़ लिया।

 BIHAR CRIME - दोस्त के साथ बाइक से जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंफर ने मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के रेपुरा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को डंपर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसमें एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। चालक डंपर लेकर भाग रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर तिनपुलवा चौक  के पास घेर लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर लालगंज  थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस डम्पर को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई। 

घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार को पुरैनिया गांव निवासी मो. तोसिम और अपने मित्र के साथ लालगंज ब्लॉक किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही रेपुरा पेट्रोल पंप के पास पहुँचे थे कि हाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसमें 24 वर्षीय मो. तोसिम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

वहीं अन्य एक युवक मिथुन कुमार घायल हो गया। वहीं मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निकासी साबिर अंसारी का लड़का मो तोसिम और घायल युवक की पहचान बलिंद्र राम का लड़का मिथुन कुमार के रूप में हुआ है। जिसके बाद परिजन को सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks