Crime In Gopalganj: गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार में स्थित अंशु ज्वेलर्स में शनिवार की रात चोरों का एक गिरोह घुसा और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गया।
जानकारी के अनुसार, चार से पांच चोरों ने दुकान की दोहरी बाड़ को फांदकर दुकान में प्रवेश किया। उन्होंने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात से भरी अलमारियों को खोलकर सारा माल अपने साथ ले गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स भी उखाड़ लिया ताकि उनकी पहचान न हो सके।
हालांकि, आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि चोरों के समूह में एक महिला भी शामिल थी। सभी चोर लुंगी पहने हुए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढंके हुए थे।
सुबह जब दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद