Crime in Gopalganj: आज हम भले हीं 21 वीं सदी में पहुंच गए हैं लेकिन कुछ लोग मानवता को भी शर्मसार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मौजे बथुआ वार्ड नंबर 15 में कुछ आरोपियों ने एक महिला, उसके पति और बेटी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उन पर बुरी तरह हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। घायलों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मौजे बथुआ वार्ड नंबर 15 के निवासी राम सेवक महतो और उनकी पत्नी रामावती देवी के रूप में हुई है। वर्तमान में महिला के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संदर्भ में जानकारी मिलती है कि महिला रामवती देवी लच्छवार स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। इसी दौरान पड़ोस के कुछ व्यक्तियों ने उन पर डायन होने का आरोप लगाकर उन पर हमला कर दिया।
जब महिला के पति और बेटी को इस घटना की सूचना मिली, तो वे बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने डायल 112 को सूचना दी, लेकिन सहायता काफी देर से पहुंची। डायल 112 की टीम ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह नियमित रूप से लच्छवार दुर्गा मंदिर में पूजा करने जाती हैं, और जब वह वहां जा रही थीं, तब पड़ोस के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनकी पिटाई के डर से वह एक अन्य घर में छिप गईं, लेकिन आरोपियों ने वहां भी जाकर उन पर हमला किया।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद