LIQUOR RECOVERED IN KATIHAR: कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में एन एच 31 सड़क पर देवीपुर चौक के निकट कुर्सेला पुलिस ने एक डाक पार्सल वाहन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर की कार और तीन अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। कुर्सेला थानापुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक डाक पार्सल के माध्यम से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पूर्णिया पोलटेक्निक चौक की ओर जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता से विभिन्न सड़कों पर अपने दल को तैनात किया। एन एच 31 सड़क पर देवीपुर चौक के निकट एक लाइनर का कार्य कर रही कार को रोका गया, और उसके पीछे चल रहे डाक पार्सल वाहन की भी तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल निर्मित 105 कार्टून विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब, कुल 969 लीटर, बरामद की गई।
पुलिस ने एक कार में सवार दो तस्करों, अंकु कुमार सिंह (27 वर्ष) और पवन यादव (35 वर्ष), के साथ-साथ डाक पार्सल गाड़ी के चालक आकाश कुमार (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। कुरसेला पुलिस की लगातार विदेशी शराब की बरामदगी से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह