Crime In Katihar:कटिहार पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ा अपराध टल गया है। नगर थाना पुलिस ने तीन पिस्टल और तीन जीवित कारतूस के साथ मोस्ट वांटेड करण फटिक को गिरफ्तार कर लिया है, जो लूट की योजना बना रहा था।
करण पर लगभग दस मामले दर्ज हैं। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करण और उसके साथी शमिया कोई गंभीर अपराध करने वाले हैं।
इसी सूचना के आधार पर तीनगाछिया के पास वाहन चेकिंग की गई, जहां से करण को गिरफ्तार किया गया, जबकि शमिया भागने में सफल रहा। पुलिस इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह