Crime In Katihar: कटिहार में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपने मालिक के लगभग 10 लाख रुपये के गबन के लिए खुद का अपहरण और लूट की साजिश रची। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस झूठे अपहरण और लूट का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने एक पेड़ के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखे गए 7 लाख रुपये की नगद राशि को बरामद किया। कुरसेला थाना क्षेत्र में इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को कुरसेला थाना में आतिश जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मिल्की नवाबगंज के पास उनके ट्रैक्टर ड्राइवर से अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूटने के साथ-साथ उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए पहले गायब ट्रक ड्राइवर सुभाष यादव को ढूंढ निकाला और फिर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से इस फर्जी अपहरण और लूट की गुत्थी को सुलझाया।अब इस पूरे प्रकरण में ट्रैक्टर के मालिक की क्या भूमिका है, इस पर एसपी भी जांच करने का विचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह