बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Motihari: नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, करोड़ों रुपये बताई जा रही कीमत, तीन गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे लगी भनक

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।छपेमारी टीम आलमीरा, पलंग और सोफे के विभिन्न कोनों से नशीली दवाइयाँ मिलने पर हैरान रह गई।

drug trade
नशीली दवाओं का जखीरा बरामद- फोटो : Reporter

Crime In Motihari: मोतिहारी पुलिस ने करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में सत्यम इंटरप्राइजेज के मालिक, उनके बेटे और पत्नी को हिरासत में लिया है। एसपी ने ड्रग्स तस्करी से जुड़े आलीशान भवन को जब्त करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 

सिकरहना के डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में तीन थाना पुलिस ने घोड़ासहन शहर के मेन रोड पर स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज में छापेमारी की। छापेमारी टीम ने आलमारी, पलंग और सोफे के कोनों से नशीली दवाएं बरामद की, जिससे वे हैरान रह गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंटरप्राइजेज के मालिक सुरेंद्र जयसवाल, उनके पुत्र और पत्नी को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।

 जब्त की गई नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नरकोटिस का धंधा कर इंटरप्राइजेज का मालिक एक वर्ष में तीन ताला आलीशान बिल्डिंग तैयार किया है।जिसमे जकूजी बाथ टब बनाया है।पुलिस 107 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए घर को जप्त करने की कार्रवाई में जुटी है।इंटरप्राइजेज का मालिक पूर्व में नेपाल में  जेल जा चुका है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार




Editor's Picks