Bihar News: मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत में स्थित एक लीची बाग में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान स्थानीय युवक अमन कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित एक लीची गाछी की है जहा आज अहले सुबह इसी पंचायत के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले युवक अमन कुमार का डेड बॉडी को लोगों ने एक पेड़ में लगे फंदे से झूलता हुआ देखा जिसके बाद लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा