NAWADA : बिहार के नवादा में एक युवक की गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जिसके बाद चिंताजनक हालत में युवक को इलाज के लिए पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक की पहचान दीपक कुमार शर्मा के रूप में की गई है। हालाँकि युवक को गोली क्यों मारी गई है। इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है।
मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का है। जहां घटना के बाद इलाका में सनसनी फैल गई है। वही जख्मी के परिवार के लोगों ने पत्रकारों को फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दिया हैं। नवादा के सदर अस्पताल में इलाज के बाद तुरंत चिंताजनक हालत में रेफर किया गया है।
हालांकि युवक को गोली क्यों मारी गई है। इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। फिलहाल आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट