PATNA – छोटी सी बहस को लेकर बदमाशों ने पटना के बोरिंग रोड इलाके से स्टेशनरी दुकानदार का अपहरण कर लिया। इससे पहले कि बदमाश अपहृत के साथ कुछ गलत करते, पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ घंटे के अंदर उन्हें सुरक्षित बचा लिया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को पाटलिपुत्र में अपहृत अनिल कुमार बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान महेश नगर नाले के पास अभिषेक कुमार पत्नी के साथ चाय पी रहा था। जहां दो अन्य युवक भी मौजूद थे। अनिल और अभिषेक की यहां किसी बात को लेकर बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि अनिल का बोरिंग रोड मोड़ के पास वर्मा सेंटर में स्टेशनरी की दुकान है। जहां बीते 2 दिसंबर को अभिषेक अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से पहुंचा। जिसके बाद अनिल को वह जबरन अपने साथ लेकर चला गया। इस दौरान उन्होंने दुकान का कैमरा भी तोड़ दिया।
मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। तकनिकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए अपहृत अनिल कुमार, उम्र 38 वर्ष, पे अखिलेश कुमार सिंह, सा महेश नगर, रोड नम्बर 02. ग्रिल दुशाम के सामने, थाना पाटलीपुत्रा को पाटलीपुत्रा थानान्तर्गत 15 नम्बर रोड स्थित महेश नगर से कुशल बरामद किया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम अभिषेक कुमार, सन्मुख सुन्द्रम, अमृत कुमार और छोटे सरकार उर्फ राजन को गिरफ्तार किया है।