शिवहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शिवहर के साथ-साथ सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिलों में छापेमारी कर कई चोरी की बाइक बरामद की हैं। इस गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक को काटकर कबाड़ के व्यापारियों को बेच देते थे।
शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में औरा, छोटकी नरवारा सहित कई गांवों में हाल ही में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि ने पुलिस प्रशासन को चौकस कर दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के मार्गदर्शन में और पुलिस अंचल निरीक्षक तरियानी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम ने अपनी गहन कार्रवाई के माध्यम से चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
SIT ने 31 दिसंबर 2024 को प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए छह मोटरसाइकिलें बरामद की थीं। इसके बाद, गुप्त सूचना के आधार पर औरा-पहाड़पुर के बीच के चौराहे पर छापेमारी की गई। यहां से पांच मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनमें अमित कुमार उर्फ ध्रुव कुमार (चक हुसैनपुर, थाना रून्नी सैदपुर, सीतामढ़ी), करणेश कुमार (पहाड़पुर, थाना तरियानी, शिवहर), . अर्जुन कुमार (तुर्की खरारू, थाना मीनापुर, मुजफ्फरपुर)सुषीन्द्र कुमार (सोनवरसा, थाना तरियानी, शिवहर)रामउद्देश्य कुमार उर्फ चंदन (चोरौत, थाना चोरौत, सीतामढ़ी) साथ हीं एक अन्य अपराधी, मनीभूषण कुमार उर्फ मनी (सोनवरसा, थाना तरियानी), भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर SIT ने परशुरामपुर, चोरौत (सीतामढ़ी) और शंकरपुर बिंदी (पिपराही थाना) क्षेत्रों में छापेमारी की। परशुरामपुर से पाँच मोटरसाइकिल और एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। चोरौत से संजय मंडल (मधवापुर, मधुबनी) को गिरफ्तार किया गया। शंकरपुर बिंदी से अपराधी विजय राय (शंकरपुर बिंदी) को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। भाग निकले अपराधी शत्रुधन साह (कबाड़ संचालक, परशुरामपुर) और मनीभूषण कुमार उर्फ मनी हैं। SIT ने कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें से सात अच्छी स्थिति में हैं।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बाइक की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।