Bihar Crime News: बिहार के सुपौल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है। जहां एक पड़ोसी ने एक लड़की को पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे वायरल करने का ब्लैकमेल कर रहा था। जब इसकी जानकारी लड़की के भाई को मिली तो आक्रोशित भाई ने आरोपी पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जिले में जमकर बवाल हुआ। दरअसल, पूरा मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला का है।
लड़की का अश्लील वीडियो बना फिर दे रहा था धमकी
बताया जा रहा है कि एक युवक ने पड़ोस की लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और बार-बार ब्लैकमेल करता रहा। इस हरकत से परेशान होकर लड़की के भाई ने उस युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सामुगढ़ नहर के पास बहियार में फेंक दिया। सदर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह शव को बरामद कर लिया। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है। मृतक की पहचान हरिद्वार टोला निवासी संजय भगत के 25 वर्षीय पुत्र राजदीप कुमार उर्फ बाबू साहब के रूप में हुई है।
घटना के बाद सड़क जाम
शव गम्हरिया पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने सुपौल-रिहिश्वर एसएच 66 को एक घंटे तक जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गम्हरिया थाना प्रभारी कन्हैया कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में मुखिया प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने पर जाम हटाया गया।
राजदीप के गायब होने पर परिजनों की चिंता
शुक्रवार रात जब राजदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान शिवम से संपर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। शिवम के दोस्त गोलू ने बताया कि शिवम नेपाल में है। जब दोपहर में उससे फोन पर बात हुई, तो उसने राजदीप के बारे में अनिश्चित जवाब दिए। यह जानकारी स्थानीय मुखिया को दी गई, जिन्होंने पूछताछ की, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।
हत्या की वजह और आरोप
परिजनों ने 60,000 रुपये के लेन-देन का मामला बताया, लेकिन जांच में पता चला कि राजदीप ने लड़की का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। 26 दिसंबर की शाम शिवम ने राजदीप को रुपये लौटाने के बहाने बुलाया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।