NAWADA : जिले के नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बीघा में जदयू नेता के बेटे और भाई पर हमला किया गया है। हमले में दोनों जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जदयू नेता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जख्मी की पहचान मुकेश कुमार और मुनीलाल यादव के रूप में हुई है। जदयू नेता जादू यादव ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और भाई के साथ मारपीट की गई और जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में दोनों जख्मी हो गए और चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जहां डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज की जा रही है।
कहा की तीन-चार बदमाश पहुंचे और मेरे भाई से रंगदारी मांगने लगे। मेरे भाई ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की। इसी दौरान, बीच-बचाव करने जब मेरा बेटा पहुंचा, तो बदमाशों ने मेरे बेटे के साथ भी मारपीट की। मेरे भाई मकान बना रहे थे, वहीं पर बदमाशों ने पहुंचकर मारपीट की।
जदयू नेता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और भाई के साथ मारपीट की गई और रंगदारी मांगी गई। हालांकि रंगदारी मांगने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी गई है। इस घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जख्मी का बयान पुलिस को भेजा है। तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट