MUZAFFARPUR : सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले। लेकिन साहबों की मनमानी रुक नहीं सकती या यूं कहे की यह बिहार है साहब हम सुधर गए तो जग सुधर जाएगा। जी हां ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर विकास कुमार का ऑडियो वायरल हो रहा है। बिजली विभाग के कारनामों की पोल खोलती जूनियर इंजीनियर की ऑडियो क्लिप है। जिसमें बिल मैनेज करने के नाम पर ₹19000 लेनदेन का बातचीत है। जिसमें साहब यह खुलकर कह रहे हैं कि देना था 25 लेकिन 19 दिए। उसमें भी एक काम था।
इस तरह का ऑडियो वायरल होने के बाद अब फिर से बिजली विभाग में हड़कंप पर मचा हुआ है। पूरे मामले में पूछे जाने पर मोहम्मद सैफ अली मुख्य पार्षद, नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता ने कहा कि पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को हमने अवगत करा दिया है। देखते हैं की आगे क्या कुछ एक्शन विभाग के द्वारा लिया जाता है। चाहे कोई भी हो। लेकिन इस तरह का कुकृत्य करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
हालाँकि वायरल ऑडियो कि NEWS4NATION पुष्टि नहीं करता है। लेकिन मुख्य पार्षद ने कहा है कि आवाज JE का ही है। अब सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता का शोषण करते हैं। क्या ऐसे शोषण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सरकार और संबंधित पदाधिकारी एक्शन लेगी या तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल एक वायरल ऑडियो ने मुजफ्फरपुर बिजली विभाग की फिर से किरकिरी करा दी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट