Katihar Crime News - कटिहार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हो गई । इस घटना में तीन लोगों को गोली लग गई । इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मनसाही थाना क्षेत्र का मामला
मामला मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव का है। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 8 बीघा जमीन के कब्जे को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। जिसमे एक पक्ष से आदिवासी समुदाय के लोग तीर धनुष से लैस थे । जबकि दूसरे पक्ष के लोग बंदूक लेकर आए थे । इसी कड़ी में विवाद बढ़ने के बाद गोली चल गई । इस जमीनी विवाद को लेकर सुबह से ही दोनों पक्षों के द्वारा प्रशासन को जानकारी देने की बात कही जा रही है। अब पूरे मामले पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट