Katihar - कटिहार में अवैध नर्सिंग होम में गलत इलाज के कारण एक नवजात की जान चली गई । इतना ही नहीं प्रसव के बाद नवजात के जान चले जाने पर भी अवैध नर्सिंग होम द्वारा मरीज के परिजनों से रुपए का डिमांड जारी रहा और रुपया नहीं दे पाने की स्थिति में मृतक नवजात के शव को नर्सिंग होम प्रशासन द्वारा कई घंटे तक बंधक बना कर रखा गया ।
जीवन ज्योति हेल्थ केयर में एक नवजात की मौत हो गई
मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है। जहां के गेड़ाबारी जुराबगंज स्थित जीवन ज्योति हेल्थ केयर में एक नवजात की मौत हो गई । इस संगीन आरोप के बाद कोढ़ा प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अमित आर्य और कोढ़ा प्रखंड प्रशासन पीड़ित पक्ष द्वारा जब पूरे मामले पर जांच किया तो प्रारंभिक स्तर पर मामला सच पाया गया है।
जिसके बाद परिजन को मृतक नवजात बच्चे के शव को सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि जच्चा (माँ )के इलाज के लिए अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है।कोढ़ा प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आगे इस अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। लेकिन देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा से कार्रवाई की जाती है या सिर्फ खानापूर्ति कर के छोड़ देते है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट