Bihar News: : सुबोध सिंह गिरोह के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कटिहार पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी

ज्वेलरी शॉप' को टार्गेट बनाकर लूट के वारदात को अंजाम देने वाले सुबोध सिंह गिरोह के दो कुख्यात अपराधी छोटू और मुकेश को कटिहार पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है।

Katihar police
दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar News: कटिहार पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, ज्वेलरी शॉपों को निशाना बनाकर लूट की वारदातें करने वाले कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह गिरोह के दो सदस्यों छोटू उर्फ राकेश और मुकेश को गिरफ्तार किया है। छोटू पर सरकार ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों अपराधी पिछले कुछ दिनों से कटिहार में किराए के मकान में छिपकर रहते हुए विभिन्न ज्वेलरी शोरूमों की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो पिस्तौल, बारह जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि ये दोनों पूर्णिया में हुई एक ज्वेलरी शोरूम लूट की घटना में भी शामिल थे।

Nsmch

कटिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि सुबोध सिंह, जो फिलहाल जेल में बंद है, उसी के गिरोह के ये दोनों सदस्य कटिहार में ज्वेलरी शोरूम को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह