Crime In Katihar: कटिहार पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन फेज-2' रंग ला रहा है। नगर थाना क्षेत्र में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी अभिजीत सिंह के अनुसार, पुलिस न केवल छोटे तस्करों बल्कि बड़े रैकेट चलाने वालों पर भी नजर रख रही है।
कटिहार पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन फेज-2' नशा तस्करों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। हाल ही में, पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 66 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस छोटे-बड़े सभी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
कटिहार पुलिस के विशेष अभियान 'ऑपरेशन क्लीन फेज-2' भी अब असर दिखने लगा है, नगर थाना क्षेत्र के अरगारा चौक लहरी फील्ड के पास से पुलिस ने दो स्मैक तस्कर को लगभग 66 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह