Katihar News: कटिहार में एक युवक द्वारा ट्रैफिक पुलिस जवान के साथ की गई बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि युवक ने पुराना बाटा चौक के पास ड्यूटी पर तैनात जवान को अपनी मोटरसाइकिल रोकने पर प्रताड़ित किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पता दें एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ेक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस को पैर छूने के लिए बार बार कह रहा है। वीडियों में चारो ओर से घिरे पुलिस वाले को तब शर्मसार होना पड़ा जब ट्रैपिक नियमों का उलंलंघन करने वाले के सामने पुलिस वाले को झुकना पड़ा. उसे पैर छूना पड़ा।
जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी सड़कों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी पुलिस कर्मचारी द्वारा कोई गलत काम किया जा रहा है तो वे इसकी शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से करें।
एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह